बांका, नवम्बर 15 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बेलहर तारापुर मुख्य मार्ग पर बेलहर बस्ती के पास शुक्रवार की दोपहर बाद की ठोकर से बाइक सवार बदला गांव का सुरेंद्र शर्मा(45) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर काट दिया गया। जबकि घटना के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया। बताया गया की सुरेंद्र शर्मा बाइक से संग्रामपुर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे बस की ठोकर से वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...