दरभंगा, जून 13 -- बिरौल। बिरौल-गंडोल मुख्य सड़क एसएच 17 पर गुरुवार की सुबह फैरदा गांव के समीप बिहार राज्य पथ परिवहन की बस ने टेंपो को ठोकर मार दी। इस घटना में तीन बच्चे सहित आधा दर्जन से अधिक टेंपो सवार जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मियों का बिरौल सीएचसी में इलाज कराया गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस के चालक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। जख्मियों में बरगांव थाना क्षेत्र के बगरासी गांव निवासी मंसूर आलम की पत्नी उम्मती खातून 30 वर्ष, पुत्री रिजवाना खातून 14 वर्ष, पुत्र मसूद आलम 5 वर्ष, एवं शाहिद आलम 4 वर्ष के अलावा हासोपुर गांव के विनीता देवी एवं रूबी देवी शामिल हैं। वहीं बस चालक सीमावर्ती जिला सहरसा के सौर बाजार का रहने वाला अनिल कुमार इलाज के बाद पुलिस निगरानी है। जानकारी के अनुसार दिन के करीब 9 बजे सव...