मधेपुरा, जुलाई 19 -- चौसा, निज संवाददाता। चौसा- अरजपुर सड़क पर सोनवर्षा टोला के पास शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में घायल व्यक्ति को सोनवर्षा के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। क्लीनिक में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर भागलपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद चालक और खलासी के बस छोड़कर भाग निकले। घटना से आक्रोशित कुछ लोगों द्वारा बस को क्षतिग्रस्त किए जाने की भी बात कही जा रही है। बताया गया कि अरजपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नौ निवासी साधू टोला निवासी ई-रिक्शा चालक बीरेंद्र मंडल चौसा बस स्टैंड में सवारी को छोड़कर अपने घर वापस लौट रहा था। चौसा - अरजपुर सड़क पर सोनवर्षा टोला के पास बीआर 11 सीए -9318 बस से ई- रिक्शा में ठोकर लग गयी। दुर्घटना में ई- रिक्शा चालक गंभीर ...