कन्नौज, अप्रैल 18 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बेहरिन गांव के निकट गुरूवार कीे सुबह एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। हादसे में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल काॅलेज में प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है। सियापुर काछी गांव निवासी छविनाथ का सात बर्षीय पुत्र हिमांशू बेहरिन गांव में स्थित एक विद्यालय में कक्षा एक का छात्र है। प्रतिदिन वह स्कूली बस से विद्यालय जाता था। गुरूवार को लेट हो जाने के कारण उसकी 14 बर्षीय बहन आकांक्षा साइकिल से उसको स्कूल छोड़ने जा रही थी। जब उनकी साइकिल बेहरिन गांव के निकट पहुंची, तभी पीछे से आ रही एक प्राईवेट बस ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनो उछलकर दूर जा गिरे। आसपास के लोगों ने दोनो घायलों को एम्बुल...