गंगापार, जुलाई 5 -- फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत चिरौड़ा गांव निवासी किसान 45 वर्षीय रामचंद्र पटेल पुत्र स्व तुलसीराम पटेल शनिवार सुबह सात बजे घर से सब्जी लेकर मंडी स्थल फूलपुर साइकिल से जा रहा था। अभी वह बाबूगंज बाजार के यादव चौराहा मोड पर पहुंचा ही था कि प्रयागराज से जौनपुर जा रही निजी बस की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने बताया की टक्कर इतनी जोरदार थी कि किसान बस के नीचे चला गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आ गई वही सब्जियां सड़क पर बिखर गई। ग्रामीणों ने चालक सहित बस को पड़कर पुलिस को सौंप दिया वहीं घायल किसान को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...