नोएडा, नवम्बर 10 -- दादरी, संवाददाता। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में स्कूल बस ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मूलरूप से महोबा के रहने वाले जियालाल धूम मानिकपुर गांव में अपने भाई के साथ रहते हैं। जियालाल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई नारायण दास शनिवार की शाम घर से बाजार जा रहा था। इसी बीच रास्ते में स्कूल बस के चालक ने नारायण दास को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल नारायण दास को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। आरोपी को गिर...