बुलंदशहर, जून 12 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव भराना में घर के बाहर सफाई कर रही महिला को बस ने टक्कर मार दी । गंभीर अवस्था में महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गांव भराना निवासी निखिल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार की सुबह करीब 6:30 बजे उनकी मां अंजू देवी (50 वर्ष) घर के बाहर सफाई कर रही थी । इसी दौरान गेसुपुर की ओर से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक बस लेकर फरार हो गया। टक्कर लगने से उनकी माता गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें नोएडा उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गयी।पुलिस ने पीड़ित आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...