प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रिश्तेदारी में बच्चे के जन्मोत्सव से दो महिलाओं को बाइक से घर लेकर जा रहे युवक को पीछे से रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। सांगीपुर थाना के दुर्री गांव निवासी उमेश वर्मा की 40 वर्षीय पत्नी पूजा वर्मा, नगर कोतवाली के कीना का पुरवा के कन्हैयालाल की 55 वर्षीय कलावती, उसका 30 वर्षीय बेटा धीरेंद्र कुमार शनिवार को लीलापुर के गिरधर सहाय गांव में रिश्तेदार राकेश वर्मा के घर बच्चे के जन्मोत्सव में गए थे। शाम को तीनों एक बाइक से घर लौट रहे थे। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर लीलापुर थाना क्षेत्र के तिना चितरी गांव के पास शाम करीब सात बजे लालगंज की ओर से सवारी लेकर प्रतापगढ़ जा रही लाल...