नोएडा, जनवरी 15 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-53 के पास बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी निवासी दीपक गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनका भतीजा सक्षम गुप्ता 12 जनवरी को बाइक पर सवार होकर सेक्टर-53 स्थित गिझौड़ गांव में गया था। पीड़ित के अनुसार एक अज्ञात बस चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया आ उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...