अमरोहा, नवम्बर 24 -- गजरौला। प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने एक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया। मोहल्ला गंगानगर निवासी रुपकिशोर व उसका पड़ोसी मुनेश शनिवार को किसी काम से बाइक लेकर चांदपुर गए थे। दोनों रात में वापस लौटते वक्त अहरौला तेजवन के निकट सामने से जा रही प्राइवेट बस ने बाइक में साइड से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। आसपास के जमा हुए लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर घायलों के परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने तहरीर मिलने पर जांचकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...