उन्नाव, नवम्बर 22 -- मोहान। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार बस ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अलरापुर गांव निवासी 30 वर्षीय धीरज पुत्र ब्रजेश घायल हो गया। हेलमेट न लगाए होने से उसके सिर में गंभीर चोट आई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। यहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया। जब तक पुलिस घायल को उठाकर सीएचसी भेजती और क्षतिग्रस्त बाइक को हटवाती। इस दौरान करीब 20 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही। मोहान चौकी प्रभारी अनिल साहू ने बताया कि तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक से सवार घायल हो गया है। डॉक्टर ने बाइक सवार युवक को केजीएमयू रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...