बरेली, नवम्बर 25 -- आंवला। बदायूं मार्ग पर देवी पुल के पास प्राइवेट बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसका एक हाथ कट गया। पुलिस ने बाइक सवार को जिला अस्पताल भेजा। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। आंवला थाना क्षेत्र के गांव नगरिया सतन में रहने वाले पवन सिंह सोमवार को क्षेत्र के ही गांव दिगाई स्थित ननिहाल से लौट रहे थे। सुबह करीब 11 बजे आंवला-बदायूं रोड पर देवी पुल पर प्राइवेट बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से पवन गंभीर घायल हो गए। उनका एक हाथ कटकर खेत में जा गिरा। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पवन को आंवला सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर क...