बुलंदशहर, मई 14 -- अरनिया। अरनिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित गांव मुनि पेट्रोल पंप के निकट खड़े पिकअप वाहन में बस ने टक्कर मार दी। जिसमें पिकअप सवार युवक की मौत हो गई। अरनिया थाना क्षेत्र में मुनि गांव पर पेट्रोल पंप के निकट सोमवार की रात को पिकअप वाहन खड़ा हुआ था। इसी दौरान आनंद विहार से एटा जा रही बस ने पिकअप वाहन में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें पिकअप वाहन में पीछे बैठे 30 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र हेत सिंह निवासी गांव थापी थाना अछनेरा जनपद आगरा की मौत हाे गई। हादसे के बाद मौके पर एकत्र हुए राहगीरों ने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...