मेरठ, जुलाई 20 -- किला रोड पर आ रही रोडवेज बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो किशोर घायल हो गए, जबकि एक किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद किशोरों के परिजनों में कोहराम मच गया। गंगानगर कसेरुबक्सर निवासी किशोर, अजीम शनिवार दोपहर गांव निवासी दो सगे भाई अमान, दिशान पुत्र फारुक के साथ स्कूटी से औरंगाबाद घूमने गया था। शाम करीब चार बजे वह तीनों स्कूटी से घर जा रहे थे। बीएनजी स्कूल के सामने अजीम ने स्कूटी को अचानक दूसरी साइड में मोड़ दिया। इसी दौरान तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। तीनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोग घायलों को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने अजीम को मृत घोषित कर दिया। अमान और दिशान की हालत गंभीर होने के चलते उनका उपचार किया जा रहा है। भावनपुर पुलिस ने अजीम के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर...