नोएडा, मई 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर मोहियापुर अंडरपास के समीप बेकाबू बस ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक युवती की हालत गंभीर है। सेक्टर-142 थाने की पुलिस के मुताबिक ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सोमवार को बस ने कार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर भाग गया। हादसे में सोनाली, सोनिया, उपेंद्र और रमेश घायल हो गए। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोनाली की हालत गंभीर है। अब इस मामले में कार मालिक पुनीत ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि बस के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बस का नंबर ट्रेस कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...