आजमगढ़, अक्टूबर 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। रानी की सराय थाना क्षेत्र के बेलइसा के पास मंगलवार की सुबह बस की टक्कर से कार सवार दो महिलाए घायल हो गई। सिधारी थाना क्षेत्र के समेदा गांव निवासी आशा और सरोज दवा लेने के लिए वाराणसी गयी थी। मंगलवार दवा लेकर सर से घर लौट रही थी। बेलइसा के पास पहुंचने पर बस की टक्कर होने से दोनो घायल हो गयी। निजी अस्पताल में दोनो का उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...