बहराइच, मई 16 -- बहराइच, संवाददाता। रूपईडीहा बहराइच हाईवे के बशीरगंज मोड़ के पास बुधवार रात तेज रफ्तार स्लीपर बस ने ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया। इस घटना में ई रिक्शा चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज भेजा। चिकित्सकों ने परीक्षण कर ई रिक्शा चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलो को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया। रामगांव थाने के बहराइच-रुपईडीहा हाइवे के खाले पुरवा गांव के पास बुधवार रात लगभग आठ बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित स्लीपर बस ने आगे जा रहे ई रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर से ई रिक्शा सड़क से उछलकर दूर जा गिरा। जिसके चलते ई रिक्शा चालक रामगांव थाने के बाबा पुरवा निवासी मोल्हू पुत्र सीताराम, यात्री धोबहा के बिछला निवासी राजू पुत्...