रामपुर, जुलाई 16 -- सैफनी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बस की छत से बस ड्राइवर बाइक सवार के ऊपर गिर गया। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए, जहां मुरादाबाद में उपचार के दौरान बस ड्राइवर की मौत हो गई जबकि, बाइक सवार की हालत गंभीर बनी है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। नगर के मोहल्ला जिलेदारान निवासी फरीम खां (35) पुत्र हाजी कल्लू खां प्राइवेट बस पर चालक था। मंगलवार सुबह बस से दिल्ली जा रहा था जबकि, दूसरा चालक बस चला रहा था। रास्ते में सैफनी थाना क्षेत्र के गांव अलफगंज के पास सामान लोड करने को बस रोकी गई थी। फरीम छत पर चढ़कर सामान लगा रहा था। तभी चालक ने बस चला दी। इस दौरान दनियापुर गांव निवासी राणा मिल के कर्मचारी के बाइक पर फरीम बाइक के ऊपर गिर गया। हादसे में दोनों जख्मी हो गए। उपचा...