बहराइच, जुलाई 19 -- बहराइच, संवाददाता। जनपद के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल गुलरिया के सम्पत पुरवा गांव में शुक्रवार की शाम को बहराइच से यात्रियों को लेकर एक निजी बस पहुचीं तो उसकी चेसिस में एक विशालकाय अजगर लिपटा मिला। वह भी जीवित अवस्था में था। अजगर को देखते ही बस यात्रियों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार ने बताया कि उनके घर के सामने निजी बस का स्टैंड है। जहां बस खड़ी होते ही लोगों ने अजगर को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने सूचना रेंज कार्यालय कतर्नियाघाट रेंजर आशीष गौंड को दिया। जिसपर मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर काबू में आया। अजगर को बोरी में बंद करके आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिय...