पूर्णिया, नवम्बर 27 -- केनगर, एक संवाददाता। बस की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गयी। घटना मंगलवार देर रात की है। केनगर थाना क्षेत्र के धमदाहा-पूर्णिया रोड पर स्थित नूरी चौक पर मजदूर सड़क पार कर रहा था इसी दौरान वह बस की चपेट में आ गया। मौजूद लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर केनगर थाना पुलिस पहुँच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया। साथ ही पुलिस बीआर 11 पीसी-9972 पैसेंजर बस को जप्त कर थाना ले आयी। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या- 5 स्थित चक परोरा गाँव निवासी मो0 शफीक का 32 वर्षीय पुत्र मो0 लालो के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मो0 लालो मरंगा बियाडा स्थित मो0 फारुख के रंग पेंट गैराज में मज...