रुडकी, मई 10 -- रोडवेज बस स्टैंड पर बस की चपेट में आने से एक हॉकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में आसपास के लोग घायल को लेकर रुड़की सिविल हॉस्पिटल में पहुंचे। जहां से चिकित्सको ने रेफर कर दिया। शनिवार की सायं मंगलौर कोतवाली के लंढौरा निवासी आजाद रुड़की में कैंटीन पर हॉकर का काम करता है। बताया गया कि शाम के समय युवक जब बस में सामान बेचने के लिए चढा था। कुछ दूर रोडवेज पर बस से उतरते हुए उसका पैर फिसल गया। और युवक बस की चपेट में आने से घायल हो गया। घायल को सिविल अस्पताल भेजा गया जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना मिलते ही घायल आजाद के परिजन भी पहुंच गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...