सुल्तानपुर, नवम्बर 4 -- सुलतानपुर। जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बस की चपेट में आने से घायल हुए युवक की उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृत युवक मंगलवार शाम नेवादा मोड़ के पास खड़ा होकर बस का इंतेजार कर रहा था। तभी अनियंत्रित बस उसे टक्कर मारते हुए निकल गई। मृत युवक सुरेश यादव (35) करौंदीकला थाने के बहाउद्दीनपुर गांव निवासी रामअवध का पुत्र था। वह मंगलवार को मुकदमे के सिलिसले में सदर तहसील आए थे। घर लौटते समय कादीपुर की ओर से आ रही रायबरेली डिपो की रोडवेज बस ने युवक को कूचल दिया। इस हादसे में सुरेश यादव गंभीर रुप से घायल हुए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले जाया गया। जहां घायल की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल (मेडिकल कॉलेज) के लिए रेफर कर दिया...