फरीदाबाद, जून 18 -- पलवल। बस की चपेट में आने से यूपी रोडवेज बस के कंडक्टर की मौत हो गई। यह बस होडल में ढाबे पर खड़ी थी। आरोप है कि चालक ने लापरवाही से बस को बैक कर रहा था। इसी दौरान इसी बस का कंडक्टर बस की चपेट में आ गया था। मृतक की पहचान आगरा के सराय सहारा गांव निवासी सूरजभान के रूप में हुई है। इस मामले में बस चालक जितेंद्र सिंह के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज हुआ है। मृतक के बेटे मनीष की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। जब चालक बस को लेकर चलने लगा तो उसमें एक सवारी कम थी। इस पर कंडक्टर सवारी को खोजने बस से उतर गए। इसी दौरान चालक बस को बैक करने लगा और वे बस की चपेट में आकर घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...