बस्ती, सितम्बर 1 -- बस्ती। फोरलेन पर छावनी थानाक्षेत्र के मझौवा दूबे गांव के सामने हाईवे पार कर रहा साइकिल सवार जनरथ बस की चपेट में आया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल इसी गांव के सीताराम पुत्र भागीरथी को स्थानीय लोगों व राहगीरों ने तत्काल एनएचएआई एम्बुलेंस से सीएचसी विक्रमजोत भिजवाया। चिकित्सक ने हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज अयोध्या के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। इधर सक्रिय हुई छावनी पुलिस ने चौकड़ी टोल प्लाजा के पास बस को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...