सीतामढ़ी, अगस्त 19 -- सीतामढ़ी। डुमरा रोड स्थित नाहर चौक के पास सोमवार की दोपहर एक बस के चपेट में आने से बाइक चालक सहित दो युवक जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान मेहसौल थाना क्षेत्र के राजोपट्टी राईन मोहल्ला निवासी मुर्तजा राईन व मो. अकबर अली के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों जख्मी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बस को जब्त कर थाने ले गयी। वहीं घटना के बाद बस चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष फैराज हुसैन ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...