जौनपुर, नवम्बर 11 -- जौनपुर। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के रसिकेपुर बाजार में मंगलवार की सुबह करीब नो बजे एक निजी बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के बाउद्दीनपुर निवासी 30 वर्षीय मनोज मिश्रा अपने मित्र 28 वर्षीय इस्लाम के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह रसिकेपुर गांव के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रही प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों केा पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...