सहारनपुर, जनवरी 11 -- सहारनपुर। थाना मिर्जापुर क्षेत्र में गांव जाटोवाला-मिर्जापुर के बीच बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर भाग गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ तहरीर दी है। थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी आर्यन (22) पुत्र अनिल और दीपक (20) पुत्र मांगेराम चचेरे भाई थे। रविवार देर शाम दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से बेहट आए थे। घर आते समय जब वे गांव जाटोवाला-मिर्जापुर के बीच पहुंचे तो यात्री बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों भाई सड़क पर गिर गए। आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दीपक को 108 एंबुलेंस में लेकर सीएचस...