बलिया, जून 23 -- बिल्थरारोड। बस की चपेट में आकर रविवार को घायल वृद्ध की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही गांव-घर में मातम पसर गया। उभांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गुलौरा निवासी 65 वर्षीय नेसार अहमद विशुनपुरा चट्टी से पैदल ही घर लौट रहे थे। टीएस बंधा से होकर गुजरते समय वह बस की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गये। उन्हें सीएचसी सीयर पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि परिजन उन्हें लेकर मऊ चले गये। वहां पर इलाज के दौरान सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...