मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मीनापुर। सिवाईपट्टी थाने के रघई के समीप शिवहर सड़क पर शुक्रवार की सुबह बस की चपेट में आने से झोझा निवासी ब्रह्मदेव राय के पुत्र श्याम बाबू (50) की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहां से मेडिकल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उपमुखिया राजीव कुमार ने बताया कि श्याम बाबू बाइक से शहर की ओर जा रहा था। पत्नी शिखा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। ब्रह्मदेव राय के एक और बेटे रामसूरत राय की आठ साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। श्याम बाबू को पांच संतान हैं। इसमें तीन लड़की और दो लड़के हैं। बड़ी बेटी और बड़े बेटे का विवाह हो चुका है। थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस और बाइक जब्त कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...