प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के रामलीला मैदान में मंगलवार को जौनपुर के लिए सवारी भर रही बस की एआरटीओ ने जांच की तो उस पर लगा नंबर प्लेट ही फर्जी निकला। चेचिस नंबर से मिलान करने पर खुलासा हुआ कि बस का रोड टैक्स कई वर्ष से बकाया है, साथ ही फिटनेस प्रमाण पत्र, प्रदूषण प्रमाण पत्र और बीमा की वैधता भी समाप्त हो चुकी है। एआरटीओ ने बस सीजकर रोडवेज डिपो के सुपुर्द कर दी। मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन अपनी टीम के साथ शहर में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। रामलीला मैदान के बगल से गुजरते समय उनकी नजर एक बस पर पड़ गई। उन्होंने वाहन रुकवाया और बस के करीब पहुंचकर पूछताछ की तो बताया गया बस में जौनपुर जाने के लिए सवारियां भरी जा रही हैं। बस पर लगे नंबर प्लेट पर जो नंबर लिखा था उसे चेचिस नंबर से मिलाया तो वह अलग था। जांच में वास्तवित...