नई दिल्ली, जुलाई 29 -- संसद में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों ने सरकार से बार-बार सवाल किया कि आखिर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने क्यों किया? लोकसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि युद्धविराम को लेकर किसी भी देश के नेता ने कोई बात नहीं की थी। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से पाकिस्तान युद्ध के लिए गिड़गिड़ा रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 9 और 10 मई के हमले के बाद पाकिस्तान घुटनों पर आ गया। इतना कड़ा प्रहार हुआ कि पाकिस्तान फोन करके डीजीएमओ के सामने गुहार लगाने लगा और कहने लगा, बस करो, बहुत मारा। अब ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है। प्लीज हमला रोक दो। हमने पहले ही कहा था कि हमारा निशाना आतंकवाद पर था। इस...