लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ। रोडवेज बस में यात्रियों को टिकट देने के दौरान टिकट मशीन ऑन नहीं हुई। इस दौरान चेकिंग दस्ते ने बस की जांच की तो चार यात्रियों के पास टिकट न मिलने पर कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिख दिया। कैसरबाग डिपो की बस यूपी 33 एटी 3104 के जिस कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है, उन्होंने कैसरबाग डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी को अपना जवाब लिखित में दिया है। कंडक्टर दुर्गा प्रसाद शुक्ला के जवाब के मुताबिक वह 31 अगस्त को महिगंवा से कैसरबाग आ रहे थे। इस बीच पहाड़पुर में चार सवारी चढ़ीं। वह टिकट मशीन को ऑन करते रहे, लेकिन नहीं हुई। तभी चेकिंग स्टॉफ आ गया और चारों यात्रियों को बेटिकट यात्रा करते दिखा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...