लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- पसगवां थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर मोहम्मदी मार्ग पर गुरुवार की सुबह मोहम्मदपुर ताजपुर गांव के पास बस और टाटा मैजिक में सीधी टक्कर हो गई । जिससे मैजिक सवार चार लोग चालक सीताराम निवासी दौलतपुर जिला शाहजहांपुर, पसगवां थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा मुगल निवासी वाहिद, अब्दुल, इसके अलावा मोहम्मदी थाना क्षेत्र के ग्राम पटना निवासी अनमोल घायल हो गए। रोडवेज बस शाहजहांपुर से मोहम्मदी जा रही थी। वही टाटा मैजिक विपरीत दिशा से आ रही थी जिससे मैजिक बस की सीधी टक्कर हो गई । ताजपुर चौकी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...