बुलंदशहर, मई 21 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के जेवर रोड स्थित गांव जाहिदपुर के निकट बाइक और बस की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही बस को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। बुलंदशहर के गांव खरिकवारी निवासी 24 वर्षीय आकाश वर्मा पुत्र बेनामी अपने निजी कार्य से बाइक पर सवार होकर जेवर की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें आकाश की मौत हो गई। दुर्घटना होता देख लोगों ने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोट- मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। -राजपाल सिंह तोमार, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी

हिंदी हिन्दुस्तान क...