मऊ, फरवरी 1 -- मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा ओवरब्रिज के पास शुक्रवार दोपहर बस और बाइक की आमने-सामने भिड़न्त हो गई, जिसमें जिला कारागार में निरुद्ध रिश्तेदार से मिलने जा रहे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। बलिया जिले के धनौती निवासी 25 वर्षीय रामसनेही, बिहार के गया जनपद के बारा चट्टी निवासी 26 वर्षीय लालू कुमार, बलिया जिले के ताहिरपुर सुल्तानपुर बांसडीह निवासी 22 वर्षीय मुकेश मऊ जिला कारागार में निरुद्ध किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए बाइक पर सवार होकर मऊ आ रहे थे। बाइक सवार तीनों युवक ज्यों ही शहर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा ओवरब्रिज के पास पहुंचे कि सामने से आ रही बस से जोर...