धनबाद, अक्टूबर 30 -- टुंडी, प्रतिनिधि। गिरिडीह-गोविंदपुर सड़क पर टुंडी थाना क्षेत्र के कमलपुर गादी जंगल में बस और ट्रेलर के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। घटना बुधवार की दोपहर एक बजे की है। हादसे में ट्रेलर चालक मंसूर खान (42) की मौत हो गई, जबकि बस सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए। मृतक मंसूर जमशेदपुर के मानगो का निवासी था। बताया गया कि मिश्रा यात्री बस बोकारो से गिरिडीह जा रही थी। ट्रेलर जमशेदपुर के रिंकू सिंह का था और गिरिडीह से धनबाद जा रहा था। कमलपुर जंगल के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने इतनी जबरदस्त टक्कर थी कि बस और ट्रेलर के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। यात्रियों ने बताया कि बस चालक बेतरतीब तरीके से गाड़ी चला रहा था। कई यात्रियों ने उसे धीमी गति से वाहन चलाने की भी सलाह दी थी, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी। इस कारण ...