गाज़ियाबाद, दिसम्बर 29 -- मोदीनगर,संवाददाता। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गोविन्दपुरी कॉलोनी में सोमवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया। रोडवेज की एक बस आनंद विहार से मेरठ की ओर जा रही थी। जब बस दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मोदीनगर की गोविन्दपुरी कॉलोनी पहुंची तो आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिए। इससे बस ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार चालक विनोद कुमार और दो सवारी घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम लग गया। जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर मौके ...