जामताड़ा, अक्टूबर 4 -- बस और कार में टक्कर, एक घायल कुंडहित,प्रतिनिधि। राजनगर-मुर्गाबनी मुख्य सड़क पर डूंगरूपाड़ा मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह एक यात्री बस एवं कार में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराया। वहीं दुर्घटना में कार पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। हालांकि बस में सवार लोग बाल-बाल बच गए। दोनों वाहनो के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार नूरी ट्रैवल्स फतेहपुर से पश्चिम बंगाल पाथलचापड़ी जा रही थी। वही मारुति इको(कार) दुर्गापुर से पालाजोड़ी आ रही थी। इस दरम्यान डूंगरुपाड़ा मोड़ के निकट सड़क के तीखे मोड़ पर दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। मारुति वाहन के एक सवार को हल्की-फुल्की से चोट लगी जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा कर...