जौनपुर, सितम्बर 30 -- जौनपुर, संवाददाता। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद गांव स्थित ढाबा के समीप सोमवार की सुबह करीब आठ बजे रोडवेज बस और कार की टक्कर में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। बक्सा थाना क्षेत्र के अभयचंदपट्टी गांव निवासी 29 वर्षीय जययुगांत मिश्रा और पत्नी 27 वर्षीय दीपिका मिश्रा को साथ लेकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान कलीचाबाद गांव के ढाबा के पास उनकी कार रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 नंबर पर एंबुलेंस को सूचना दिया। एम्बुलेंसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...