अलीगढ़, अगस्त 11 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। शहर के दो प्रमुख बस स्टैंड से हजारों की संख्या में यात्री बसों का सफर करते हैं। मगर, उनके लिए साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं है। स्टैंड के फर्श पर कचरा फैला होना आम बात हो गई है। सारसौल में तो गंदगी से निकलना अनिवार्य हो गया है। इस बस स्टैंड पर निर्माण कार्य होना है। मसूदाबाद बस स्टैंड से आगरा, मथुरा, जयपुर, बालाजी, लखनऊ, कानपुर के लिए बसें चलती हैं। यहां पर सैंकड़ों की संख्या में रोज यात्री अपने गंतव्य के लिए बस पकड़ते हैं। मगर, यहां पर फैली गंदगी लोगों को परेशान करती है। रविवार को मसूदाबाद बस स्टैंड पर फर्श पर कचरा फैला हुआ था। बची हुई कसर पानी ने पूरी कर दी। गंदे पानी में कचरा बस स्टैंड की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा था। स्टैंड के चारों तरफ गंदा पानी जमा हुआ था। स्टैंड की चार दीवारी से स...