प्रयागराज, मार्च 15 -- सिविल लाइंस बस अड्डे पर एक युवक को जहरखुरानों ने शिकार बनाया। सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज किया है। हंडिया के सियाडीह गांव के निवासी मो. तौसीफ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मुंबई से गांव के लिए ट्रेन से निकला था। छिवकी स्टेशन पर उतरने के बाद वह ऑटो से सिविल लाइंस बस अड्डे पर पहुंचा। आरोप है कि एक व्यक्ति हंडिया के आगे गोपीगंज चलने की बात कही। बातचीत के दौरान उसने चाय पिलाकर बेहोश कर दिया। जब होश में आया तो 12 हजार रुपये, मोबाइल और अन्य सामान गायब था। वहीं, मोबाइल से खाते में से एक लाख सात हजार रुपये निकाल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...