अलीगढ़, अगस्त 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रक्षाबंधन पर बहनों को अपने भाई के घर जाने के लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ी। बस अड्डों पर बसें नजर नहीं आई। जो भी बस अंदर आती वह आउटर से ही फुल हो जाती। बस के इंतजार में सैकड़ों की संख्या में यात्री शहर के आउटर पर इंतजार करते नजर आए। रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर शुक्रवार को बसों की बड़ी मारामारी देखने को मिली। सभी बसों में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई नजर आईं। दोपहर तक तो बसों का संचालन सही रहा। पर दोपहर बाद जैसे ही सवारियों लोड बढ़ा परिवहन निगम की व्यवस्था चरमरा गई। दोपहर बाद बसें आउटर से ही लौटने लगीं। बस अड्डों पर बसें न आने के कारण यात्रियों ने आउटर की दौड़ लगानी शुरू कर दी। ई-रिक्शा और ऑटो से बौनेर तिराहे, सासनी गेट, आगरा रोड पुल के नीचे, खेरेश्वर चौराहे पहुंचे यात्रियों को यहां भी निराशा...