बस्ती, मई 1 -- बस्ती। चित्रांश क्लब ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा को ज्ञापन को ज्ञापन और पत्र दिया। ज्ञापन में अमहट घाट के सुंदरीकरण की मांग की। शहरी क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए वाटर कूलर चालू कराने का मुद्दा उठाया। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने जल्द 10 वाटर कूलर लगाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कल्ब अध्यक्ष प्रकाश मोहन श्रीवास्तव लने किया। चित्रांश क्लब ने मांग किया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुये शहर में स्थापित पुराने वाटर कूलरों की मरम्मत कराया जाए। इसके साथ नये वाटर कूलर स्थापित हों। जीवन दायिनी कुंआनो के अमहट घाट पर स्वच्छता और सौन्दर्यीकरण के लिये प्रभावी कदम उठाया जाए। नपा अध्यक्ष नेहा वर्मा ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि जल्द ही 10 नये वाटर कूलर लगा दिए जाएंगे। अमहट घाट पर स्वच्छता के विश...