बस्ती, जनवरी 28 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने स्कूल जाते वक्त छात्रा संग छेड़खानी करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पीड़ित किशोरी के पिता ने तहरीर में बताया है कि तीन लड़के बीते करीब एक माह से बेटी के स्कूल आते-जाते वक्त रास्ते में उसका पीछा कर रहे हैं। उसके साथ छेड़खानी कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी राघवेन्द्र रतन समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं रुधौली पुलिस ने छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसने के आरोप में विशाल जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...