बस्ती, नवम्बर 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। शासन की ओर से आवंटन होने पर गुरुवार को बस्ती जिले में यूरिया खाद की रैक लगी और 1752 एमटी खाद प्राप्त हुई। इसमें से 1075 एमटी यूरिया खाद निजी क्षेत्र को तथा 677 एमटी सहकारिता को मिली। यह खाद रेलवे स्टेशन से निजी उर्वरक की दुकानों और सहकारी समितियों पर भेजी गई। रैक उतरने और उर्वरक प्रेषण का कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जिला कृषि अधिकारी डॉ.बाबूराम मौर्य ने बताया कि 27 नवंबर को बस्ती रैक पॉइंट का निरीक्षण किया गया। यहां पर मैट्रिक्स कंपनी की 325 एमटी यूरिया तथा एनएफएल कंपनी की 750 एमटी यूरिया निजी क्षेत्र को भेजी गई। यहां से 677 एमटी खाद पीसीएफ के माध्यम से सहकारी समितियों को भेजा गया। रबी सीजन में मासिक लक्ष्य के अनुसार नवंबर तक यूरिया 10955 मैट्रिक टन के सापेक्ष 25494 खाद ...