बस्ती, नवम्बर 30 -- बस्ती। मथुरा से आई रेस्क्यू टीम ने शनिवार को हमलावर लंगूर को पिजरे में कैद किया। रेस्क्यू टीम ने लंगूर पकड़ने पर कस्बे के लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों का आरोप है कस्बे के ही एक व्यक्ति ने लंगूर को उत्पाती बना दिया। स्थानीय लोगों का कहना है लंगूर पहले बगैर किसी पर हमला किए फसल व सब्जी को नुकसान पहुंचाता था। पखवारे भर पूर्व वह एक स्थान पर बैठा था। उसी दौरान एक युवक ने लंगूर के आगे ब्रेड का पैकेट फेक दिया। खाने के दौरान उतरने पर आग का लुआठा बनाकर उसकी पूछ जला दी गई। पूछ जलते ही लंगूर युवक पर हमलावर हो गया। उसके बाद कई लोगों पर हमला हो चुका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...