बिजनौर, जुलाई 14 -- बस्ती में जंगली हाथी के घुसने से अफरातफरी मच गई। लोगों ने शोरशराबा करके बामुश्किल हाथी को बस्ती से बाहर खदेडा। वन्यजीव जंगल से बाहर निकलकर कार्बेट टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती इलाकों में पहुंच रहे हैं। वन्यजीवों के आबादी के करीब पहुंचने से मानव-वन्यजीव की स्थिति बनी हुई है। शनिवार को मध्यरात्रि एक हाथी जंगल से निकलकर अचानक इस्लाम नगर ग्राम पंचायत के पुराना कालागढ़ स्थित झंडा चौक पर आ धमका। हाथी काफी देर तक मुख्य चौराहे पर ही मौजूद रहा। हाथी बस्ती के बीच सड़क किनारे देख कर अफरा तफरी मच गई। हाथी की मौजूदगी की खबर सुनकर मौके पर एकत्र लोगों ने शोर शराबा करके भारी मशक्कत के बाद बामुश्किल हाथी को बस्ती से बाहर खदेड़ा। इसके अलावा हाथी ने नई बस्ती स्थित एक मकान की चाहरदीवारी को गिरा दिया। आबादी वाले इलाकों में वन्यजीवों की आवाजाह...