बस्ती, सितम्बर 13 -- बस्ती। सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से 30 सेमी नीचे पहुंच गया है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार शुक्रवार को जलस्तर 92.43 मीटर रिकॉर्ड किया गया। लोलपुर-विक्रमजोत तटबंध से सटे संदलपुर के संवेदनशील स्थल पर चल रही कटान कम हो गई है। पिछले दो दिनों से संदलपुर के आबादी के करीब तेज कटान होने लगी थी। बाढ़ खंड के अधिकारियों ने जेसीबी व पोकलैण्ड से काफी संख्या में पाइकोपाइन लांच की, जिससे 24 घंटे बाद कटान पर काबू पाया जा सका। बाढ़ कार्य खंड के अधिकारियों ने संदलपुर के स्पर संख्या 17 पर बने बड़े रेनकट को भरने का काम किया। 'हिन्दुस्तान ने इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके अलावा बाढ़ग्रस्त गांवों में आज भी स्वास्थ्य टीम टीकाकरण करने नहीं पहुंची। बाघानाला निवासी रामकरन ने बताया कि उनके दो भैसों के शरीर पर चकत्ते उभर आए ह...