बस्ती, दिसम्बर 1 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य में लापरवाही बरतने पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने एक बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बीईओ के अनुसार बीएलओ/ शिक्षामित्र मंजू मिश्रा ने लापरवाही बरतते हुए अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभाया। थानाध्यक्ष कप्तानगंज आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया की खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर आरोपी बीएलओ के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। जिले के कप्तानगंज शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित शिक्षामित्र मंजू मिश्रा न्याय पंचायत पोखरा के प्राथमिक विद्यालय परशपुरा कप्तानगंज पर कार्यरत हैं। जिनकी डियूटी बीएलओ के रूप में बूथ संख्या 304 पर लगी थी। राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में बीएओ/ शिक्षाम...