बस्ती, मई 6 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के हर्रैया कस्बे में स्थित एक प्राइवेट एटीएम में चोरी के प्रयास की घटना सामने आई है। मशीन तोड़ने में चोर सफल नहीं हो सके। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची हर्रैया पुलिस छानबीन में जुटी है। बताया जा रहा है कि हर्रैया कस्बे में हिताची कम्पनी का एक एटीएम लगा हुआ है। यह हर्रैया से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। गार्ड विहीन इस एटीएम में सोमवार की देर रात चोरों ने चोरी क प्रयास किया। ईंट पत्थर से एटीएम मशीन को तोड़कर कैश बाक्स तक पहुंचने की कोशिश की गई। लेकिन असफल रहे। सूचना पाकर कम्पनी के अधिकारी भी पहुंच गए। उनके अनुसार एटीएम से चोरी नहीं हुई है। हर्रैया पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...